एशिया कप: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से दी शिकस्त, जीत के साथ फाइनल में पहुंची
एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में भरतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है।
कोलंबो में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर 213 रन ही बना पाई थी। मैच में सिर्फ कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर पाए। उन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली। रोहित के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 50 रन का स्कोर नहीं बना पाया। पूरी टीम दो स्पिनर डुनिथ वेलालगे और चरिथ असलांका के सामने धाराशाई होगी। वेलालगे ने 5 और असलांका ने 4 विकेट झटके।
भारतीय टीम ने श्रीलंका को 2014 रनों का टारगेट दिया था। टीम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 172 रन पर सिमट गई और 41 रनों से मैच हार गई। श्रीलंका की तरफ से डुनिथ वेलालगे ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन बनाए। उनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 41 रन बनाए। श्रीलंका के ये दोनों बल्लेबाजों ने 7वें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव ने 4 झटके। वहीं, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 लेने में कामयाब रहे।