नैनीताल की लतिका ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन, बास्केटबॉल टीम में हुआ सिलेक्शन
उत्तराखंड के नैनीताल की लतिका बिष्ट ने पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
लतिका बिष्ट का चयन 48वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड की बालिकाओं की बास्केटबॉल टीम में हुआ है। लतिका नैनीताल के सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज की छात्रा हैं।
लतिका के चयन जहां उनके घर वाले बेहद खुश हैं। वहीं उनके कोच भी काफी खुश हैं। कोच नीरज कुमार के मुताबिक, लतिका सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में उप विजेता रही हैं। ऐसे में लतिका चयन हुआ है। वो बुधवार से देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित हो रहे नेशनल कैंप में शामिल हो रही हैं। 3 से 9 अगस्त तक चलने वाले नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में उत्तराखंड की टीम की में वह सिस्सा लेंगे।