उत्तराखंड: दहेज में कार-10 लाख की डिमांड पूरी ना होने पर महिला को किया प्रताड़ित, पति समेत 4 के खिलाफ केज दर्ज
उधम सिंह नगर जिले से ससुराल पक्ष की ओर से दहेज के लिए उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मामला काशीपुर के कचनाल गाजी गांव का है। जहां की की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने सुसराल पक्ष पर दहेज को लेकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
विवाहिता ने पुलिस को बताया कि ससुराल वालों ने दहेज में कार और दस लाख रुपये की डिमांड पूरी न करने पर उसके साथ उत्पीड़न किया और जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं पुलिस ने शिकायत के बाद पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पति जरनैल सिंह, सास सुरजीत कौर, जेठ परमजीत सिंह, व जेठानी सिमनरजीत ने कम दहेज लाने का ताना देकर उसका उत्पीड़न किया। महिला ने बताया कि मांग पूरी नहीं होने पर पति व अन्य ससुरालियों ने बीती 7 जुलाई को उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।