Nainitalउत्तराखंड

नैनीताल में बेकाबू कार का तांडव, सड़क पर चल रहे 9 लोगों को रौंदा, दो की हालत गंभीर

उत्तराखंड के नैनीताल में बेकाबू कार की चपेट में आने से 9 लोग घायल हो गए, जिसमें एक महिला पर्यटक समेत दो लोगों की हालत गंभीर है।

नैनीताल के कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब नोएडा से यहां घूमने आए एक पर्यटक की बेकाबू कार यूपी-16 सीके 1456 से हाईकोर्ट से इलाहाबाद बैंक के बीच 9 लोगों को बुरी तरह से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भीड़भाड़ वाले इलाके में कार की गति काफी तेज थी। कार ने इस दौरान काफी वाहनों को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। आखिर में कार चालक जब वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया तो रॉयल होटल के पास कार दीवार से टकरा कर वाहनों के ऊपर चढ़ गई। तब तक पैदल चल रहे कई पर्यटक और लोग घायल हो चुके थे।

आनन फानन में लोगों ने वाहन चालक अमित बहुगुणा को बाहर निकाला और उसकी पिटायी कर दी। तुरंत ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वाहन चालक को अपने कब्जे में ले लिया। सोलंकी ने बताया के वाहन चालक उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के खटीमा का रहने वाला है और दिल्ली में नौकरी करता है और वह नैनीताल घूमने आया था।

नैनीताल के प्रशासनिक अकादमी के पास एक निजी होटल में ठहरा था तथा अपने दोस्त के कार को चला रहा था। घायलों में सलमा (60), महलोलपुर, मुरादाबाद, कमल बिष्ट, यश, प्रियंका देवी, माया देवी, कमल फर्त्याल, लीला अधिकारी, लक्की पंवार व विजय फर्त्याल (सभी निवासी नैनीताल) शामिल हैं। सलमा हसनपुर, अमरोहा के अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ घूमने के लिये नैनीताल आई थी।

सभी होटल से निकल कर बाहर घूमने के लिये जा रहे थे। इसी दौरान कार ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें सिर और कमर में चोट आई है। सोलंकी ने बताया कि आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नशे में है और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। घायल लक्की की हालत गंभीर बतायी जा रही है। चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर करने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *