Almoraउत्तराखंड

उत्तराखंड: 12 किलो गांजा के साथ दो युवतियां गिरफ्तार, भेजी गईं जेल

अल्मोड़ा के भतरौंजखान थाना क्षेत्र में पुलिस ने 12 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद किया। है।

गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की एक बस की जांच के दौरान उसमें सवार दो युवतियों के कब्जे से यह गांजा बरामद किया गया है। जिला पुलिस मीडिया सेल प्रभारी हेमा ऐंठानी के मुताबिक, मोहान चेक पोस्ट पर पौड़ी गढ़वाल जिले में धूमाकोट के हल्दुखाल से नैनीताल के रामनगर की ओर जा रही एक बस की जांच के दौरान बस में सवार दो महिलाओं के कब्जे से तीन अलग-अलग बैग में रखा 12 किलो 768 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 51 हजार रुपये आंकी गई है। पकड़ी गई महिलाओं के नाम रिया (18) और अनामिका (18)  है जो उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के धामपुर की रहने वाली हैं।

पुलिस टीम प्रमुख ललित सिंह ने यहां बताया कि दोनों युवतियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे गांजा की खेप को धूमाकोट से खरीदकर उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर और बिजनौर जिले के धामपुर शहर में बेचने के लिए ले जा रहीं थीं। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *