कोरोना के चलते उत्तराखंड के इस प्रसिद्ध मंदिर में ऑनलाइन पूजा शरू, वीडियो कॉलिंग के जरिए ऐसे कर सकते हैं पूजा-पाठ
कोरोना का असर उत्तराखंड के अल्मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध शिव के धाम जागेश्वर धाम की पूजा पर भी पड़ा है।
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जागेश्वर धाम में पूजा-पाठ को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब श्रद्धालु जागेश्वर मंदिर समिति की वेबसाइट के माध्यम से पूजा-पाठ का पंजीकरण कर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपनी पूजा को देख सकते हैं। शनिवार से जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा शुरू हो गई है। कोरोना काल में भगवान पर आस्था रखने वाले भक्तों के लिए शुरू की ऑनलाइन पूजा में ज्योतिर्लिंग जागेश्वर धाम में शनिवार को पंडित ललित भट्ट ने अपने यजमान का वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जागेश्वर में प्रथम पूजन किया।
जागेश्वर मंदिर प्रबन्धन के अध्यक्ष और डीएम अल्मोड़ा नितिन भदौरिया के निर्देश के बाद शनिवार से ऑनलाइन पूजा शुरू की गई। भोले के भक्तों को ऑनलाइन पूजा कराने के लिए जांगेश्वर मंदिर मंदिर प्रबंधन की अधिकारिक वेबसाइट में पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए समय में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और पाठ किया जा सकेगा। जागेश्वर धाम में ऑनलाइन पूजा कराने के लिए मंदिर प्रबन्धन समिति की अधिकारिक वेबसाइट http://www.jageswar-jyotirlinga.uk.gov.in पर जाकर या 9760677235 मोबाइल नंबर पर कॉल कर पूजा के लिए पंजीकरण किया जा सकता है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)