उत्तराखंड उपचुनाव: बागेश्वर में वोटिंग जारी, दोपहर 1 बजे तक 38.08 फीसदी मतदान

उत्तराखंड के बागेश्वर में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है। इस बार 1,18,264 मतदाता बागेश्वर के रण में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य तय कर रहे हैं।

बागेश्वर उपचुनाव के मतदान के लिए वोटरों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही लोग अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्रों पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक 38.08 फीसदी मतदान हुआ है।

यहां मुकाबला बेहद रोचक होने वाला है। इस बार बीजेपी ने दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया है तो कांग्रेस ने बसंत कुमार को टिकट देकर मैदान में उतारा है। शाम 5 बजे चुनावी रण में उतरे पांचों उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। सभी जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। जिले की बॉडरों को पूरी तरह सील कर दिया गया है।

आपको बता दें कि जिले में मतदान के लिए 172 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 15 पोलिंग स्टेशन संवेदनशील हैं। विधानसभा क्षेत्र को तीन जोन और 28 सेक्टर में बांटा गया है और 15 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गई है।

निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर 834 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। सुरक्षा के दृष्टि से 1,444 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। चुनाव के मद्देनजर 6 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 10 स्टेटिक सर्विलॉन्स टीम लगाई गई है। मतदान के दौरान महिलाओं की सुविधा के लिए एक सखी बूथ भी बनाया गया है। पांच आदर्श बूथ भी बनाए गए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: