उत्तराखंड: बागेश्वर में आसमान से कहर बनकर टूटी बिजली, 400 बकरियों की मौत, पशुपालकों में मातम

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस बीच बागेश्वर में पशु पालकों पर आसमानी बिजली कहर बनकर टूटी है।

अभी मानसून की शुरुआत ही हुई है कि आपदाओं का दौर शुरू हो गया है। आसमानी बिजली गिरने से बागेश्वर के कप कोट में 400 बकरियां मारी गई हैं। बागेश्वर जिले में रविवार देर शाम गरज चमक के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश हुई। जिला आपदा अधिकारी अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कपकोट तहसील क्षेत्र के झुनी पांखुटॉप में चरवाहों की बकरियों पर ब्रजपात हुआ है।

सूचना पाकर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंचकर मुआयना किया गया। मुआयने के दौरान घटनास्थल पर बज्रपात से 400 बकरियों की मौत होने की पुष्टि हुई है जिससे चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है। विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर शीघ मुआवजे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: