उत्तराखंड: बागेश्वर उपचुनाव के नतीजे घोषित, जानें किसने फहराया जीत का परचम
उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। बीजेपी की पार्वती दास ने यहां से जीत हासिल की।
पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को करीबी मुकाबले में हरा दिया। बीजेपी की पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2,321 वोटों से शिकस्त दी है। बीजेपी यहां अपना वोट बैंक बचाने में सफल हुई। पार्वती दास को करीब उतने की वोट हासिल हुए, जितने 2022 के विधानसभा चुनावों में उनके पति चंदन राम दास को मिले थे।
बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास की जीत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बागेश्वर की जनता को बधाई देता हूं, उन्होंने लगातार भाजपा पर अपना भरोसा बना रखा। हम प्रतिबद्ध होकर बागेश्वर में विकास को आगे बढ़ाएंगे