सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP प्रत्याशी महेश जीना और CONGRESS प्रत्याशी गंगा पंचोली ने भरा नामांकन

अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी महेश जीना और कांग्रेस से गंगा पंचोली ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपने—अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।


सल्ट उपचुनाव के लिए आज भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने रिटर्निंग अधिकारी सल्ट समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। महेश जीना के नामांकन के दौरान भिकियासैंण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विशन सिंह चुफाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, प्रदेश महामंन्त्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला सहित तमाम भाजपा नेता उपस्थित रहे।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट प्रभारी सल्ट विधानसभा को भारी अंतर से जीतने के लिए क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ, कनिष्ठ कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर प्रचार—प्रसार करने और भाजपा प्रत्याशी महेश जीना को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा सांसद अजय भट्ट ने उपचुनाव को भारी बहुमत से जीतने का संकल्प दिलाया।


वहीं दूसरी ओर सल्ट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी गंगा पंचोली ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। गंगा पंचोली के नामांकन पर्चा भरने के दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, कांग्रेस के सह प्रभारी राजेश धर्माणी, सांसद प्रदीप टम्टा, गोविंद सिंह कुंजवाल, हरीश धामी मौजूद थे।


कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल ने सल्ट उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी अंतर से हराने की बात कही। कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में पर्वतीय क्षेत्रों को विकास से वंचित रखा गया। सड़क, बिजली, पानी, जल, जंगल, जमीन की समस्याओं को लेकर चुनाव मैदान में उतर कर कांग्रेस जनता से वोट मांगेगी।


इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व दर्जा राज्यमंत्री खजान चंद गुड्डू सल्ट  ब्लॉक अध्यक्ष अमित रावत, रमेश रावत, जसवंत संतलाल, पूरन पांडे, पवन खेड़ा, रमेश बिष्ट, मनोज रावत, दीवान सतवाल आदि शामिल थे। सल्ट विधानसभा उपचुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के विधायक प्रत्याशी मोहन चंद उपाध्याय ने अपना मत पत्र भिकियासैंण में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

उनके नामांकन के दौरान इंदर सिंह मनराल अल्मोड़ा जिला प्रभारी, दयाल नेगी युवा सचिव अल्मोड़ा, तेजपाल सिंह रावत प्रभारी दिल्ली, रणजीत कडाकोटी केंद्रीय संगठन मंत्री, कैलाश थपलियाल, पीएस मेहता महामंत्री दिल्ली, प्रदेश के  जिला सचिव दिल्ली देवेंद्र बिष्ट आदि शामिल थे।


विदित हो कि निर्चावन आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड में 17 अप्रैल को अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा की रित्त सीट पर मतदान होगा। सल्ट चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 30 मार्च नियत की है। 3 अप्रैल का दिन नाम वापसी के लिए तय किया गया है। 17 अप्रैल को मतदान के बाद मतगणना दो मई को होगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: