चमोली: श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी में NSUI का हंगामा, ये है वजह

चमोली के श्रीदेवी सुमन यूनिवर्सिटी में शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष के चयन को लेकर NSUI ने जमकर हंगामा किया।

छात्र यूनिवर्सिटी के गेट पर इकट्ठा हुए और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । NSUI जुड़े छात्रों ने कहा कि अभिभावक शिक्षक संघ का अध्यक्ष उन्हें बनाया गया है, जिनके पाल्य इस विश्वविद्यालय में अध्यनरत ही नहीं है। छात्रों का कहना है कि ये नियमों के भी खिलाफ है। छात्रों ने इस संबंध में प्रशासन को अपना लिखित विरोध दर्ज कराया और दोबारा अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक बुलाकर उन्हे ही अध्यक्ष बनाने की मांग की है। जिनके पाल्य मौजूदा समय में इस विश्वविद्यालय परिसर में अध्यनरत हैं।

छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस बैठक में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष नियुक्त हुये उस बैठक में केवल 11 लोग ही मौजूद रहे थे। वहीं इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से भी सफाई आई। प्रबंधन की तरफ से कहा गया कि विश्वविद्यालय ने पीटीए की बैठक के लिए अभिभावको को निमंत्रण दिया था। अभिभावकों की सहमति के बाद ही अध्य्क्ष मनोनीत किया गया है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार मनोनयन की प्रक्रिया सम्पन्न की गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: