उत्तराखंड: तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल, विधानसभा के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों का देशभर विरोध जारी है। लोग सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
वहीं, विपक्ष भी इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। इस बीच डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने उत्तराखंड विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस का कहना है कि जनता पहले से ही महंगाई से परेशान है। कोरोना महामारी से पहले से ही लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं, ऊपर से तेल की बढ़ती कीमतों ने और परेशानी में डाल दी है।
कांग्रेस की मांग है कि सरकार तेल की बढ़ती कीमतों को कम करे। विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि सरकार तेल से टैक्स कम करे ताकि जनता को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत मिले।