उत्तराखंडChamoliNews

उत्तराखंड में पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा

उत्तराखंड के चमोली में सड़क निर्माण के दौरान पहाड़ दरकने से बड़ा हादसा हुआ है। यहीं थराली में सड़क को चौड़ा किया जा रहा था। इसी दौरान पहाड़ दरक गया, जिसमें दो लोग दब गए।

हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल सुबह करीब साढ़े 10 बजे नारायणबगड़-परखाल रोड को चौड़ा किया जा रहा था, इस दौरान पहाड़ी के नीचे कुछ लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक ही पहाड़ी खिसकने लगी और उसमें से मलबा गिरने लगा। जिसकी वजह से वहां इंतजार कर रहे कई लोगों में से दो लोग मलबे की चपेट में आने की वजह से खाई में जा गिरे।

मलबे में दबे नरेश को कुछ ही देर बाद निकाल लिया गया। जबकि दूसरे शक्स मुकेश को करीब डेढ़ घंटे बाद निकाला जा सका। काफी देर तक मलबे में दबे होने की वजह से मुकेश की मौत हो गई। मुकेश की उम्र 30 साल बताई जा रही है। जबकि नरेश की उम्र 45 साल बताई जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी दूसरे पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from News Nukkad

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading