उत्तराखंड की बेटी मुद्रा गैरोला का UPSC में जलवा, 53वां स्थान हासिल कर पहाड़ का नाम किया रोशन

उत्तराखंड के चमोली जिले की बेटी मुद्रा गैरोला ने यूपीएससी की सिविल सेवा 2022 के फाइनल परीक्षा में में 53वां स्थान हासिल किया है।

उनकी यह सफलता पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। यूपीएससी में मुद्रा गैरोला के चयन होने पर उनके गांव समेत पूरे जिले में खुशी की लहर है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

मुद्रा गैरोला कर्णप्रयाग तहसील के सिमली क्षेत्र में स्थित बांगडी गांव की रहने वाली हैं। फिलहाल उनका परिवार दिल्ली में रहता है। मुद्रा के पिता अरुण प्रसाद गैरोला सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। उनकी मां कुसुम गैरोला गृहणी हैं। मुद्रा के भाई इंजीनियर हैं। घर वालों के मुताबिक, आईएएस बनना मुद्रा सपना था। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने खूब मेहनत की। बेटी की शानदार शफलता माता-पिता गर्वित हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d