उत्तराखंड: चंपावत के टनकपुर स्कूल में हुई चोरी का हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

चंपावत के टनकपुर पुलिस ने स्कूल में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, के मुताबिक, 11 दिसंबर को टनकपुर के विष्णुपुरी स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर में चोरी की घटना सामने आई थी। इसके दो दिन बाद रविवार को स्कूल प्रबंधन की ओर से पुलिस को इस मामले में दी गई एक तहरीर कहा गया कि अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का दरवाजा तोड़कर स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों, कंप्यूटर और प्रिंटर को नुकसान पहुंचाया गया और साथ ही अलमारी को काटकर लाखों रुपये की नकदी ले जाने का असफल प्रयास किया।

इसके बाद पुलिस की ओर से टनकपुर थाना में मामला दर्ज मामला का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और मुखबिर खास की सूचना पर रविवार को आरोपी वासुदेव राठौर पुत्र मंगली प्रसाद, निवासी कालीलगर पीलीभीत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो पिछले 5-6 साल से बिष्णुपुरी कालोनी के आसपास काम करता आ रहा था और उसे जानकारी मिली थी कि स्कूल की अलमारी में लाखों रुपये की नकदी रखी हुई है। इसके बाद उसने चोरी की योजना बनायी और 10 दिसबंर की रात को सुबूत मिटाने की दृष्टि से पहले सीसीटीवी के तारों को काटा गया और कैमरों को नुकसान पहुंचाया गया।

अगले दिन 11 दिसंबर की रात को टायल कटर से अलमारी को काटकर रुपयों पर हाथ साफ करने की योजना बनायी गयी लेकिन अलमारी काटने से पहले ही कटर मशीन खराब हो गयी और वह रुपये पर हाथ साफ करने में नाकाम रहा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: