उत्तराखंड में कोरोना का कहर: सरकार ने इन IAS और PCS अधिकारियों को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के वरिष्ठ आईएएस और आईपीएस अफसरो को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने ये आदेश जारी किए है। सरकार ने विभिन्न कार्यों तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, प्रवासी मूवमेंट, ग्रामीण क्वारेंटीन सेंटर, होम आइसोलेशन आदि व्यवस्थाओं की प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। नोडल अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से कार्यवाही अनुपालन से प्रत्येक दिवस मनीषा पंवार अपर मुख्य सचिव नियोजन को अवगत कराया जाएगा।

अपर मुख्य सचिव द्वारा दैनिक रूप से समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों के माध्यम से कोविड—19 हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसके बाद समय—समय पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकने के लिए आईपीएस अमित कुमार सिन्हा, निवेदिता कुकरेती और वंदना को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का आईएएस राधिका झा और नीरज खैरवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीएसआर फंडिंग के लिए आईएएस सचिन कुर्वे को बनाया गया है नोडल अधिकारी। ऑक्सीजन सप्लाई और रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पंकज कुमार पांडे को, आर राजेश कुमार को रेमडेसिविर इंजेक्शन के सही डिस्ट्रीब्यूशन की जिम्मेदारी दी गई है। रंजीत कुमार सिन्हा और केवल खुराना को ऑक्सीजन टैंकर और उनके ट्रांसपोर्टेशन जिम्मेदारी दी गई है।

हरीश चंद्र सेमवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रवासी लोगों के आवाजाही, उनके गांव में उनके क्वारेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर आईपीएस मुख्तार मोहसीन को कोविड—19 में फायर सेफ्टी का नोडल ऑफिसर बनाया गया है। नितिन अग्रवाल और आशीष कुमार चौहान को होम आइसोलेशन कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। आईएस नीरज खैरवाल को ऑक्सीजन प्लांट्स में निर्बाध बिजली पहुंचाने के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया हैै।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: