उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 2630 नए केस, 12 लोगों की गई जान, अकेले देहरादून में 1281 संक्रमित मिले
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर जार है। हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
राज्य सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2630 नए के सामने आए हैं। अकेले राजधानी देहरादून में 1281 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, हरिद्वार में जहां कुंभ आयोजित किया जा रहा है, वहां 572 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,24,033 हो गई है।
कोरोना की चपेट में आकर पिछले 24 घंटे के भीतर 12 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 708 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। प्रदेश में कुल 17293 मामले सक्रिय हैं।