उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, गुजरात से ऋषिकेश आए बस के सभी 22 यात्री पॉजिटिव

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है तो वहीं गुजरात से 22 यात्री लेकर ऋषिकेश आई बस के सभी यात्री कोरोना संक्रमित मिले हैं।

बस चार दिन पहले ऋषिकेश आई थी। सभी यात्रियों के आरटी पीसीआर सैंपल मुनिकीरेती में लिए गए थे। जिसके बाद सभी यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये सभी यात्री सैंपलिंग के बाद नीलकंठ और शीशम झाड़ी स्थित आश्रम में रुके थे। चिकित्सा प्रभारी फकोट ब्लॉक डॉ जगदीश जोशी ने बताया कि गुजरात से आए सभी यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी यात्री ऋषिकेश से जा चुके हैं।

इसके साथ ही बीते 24 घंटे में प्रदेश में 104 संक्रमित मरीज आए हैं। अब एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98552 हो गई है।

हरिद्वार में सबसे ज्यादा 43, देहरादून में 36, नैनीताल में आठ, ऊधमसिंह नगर में नौ, पिथौरागढ़ और टिहरी में तीन-तीन, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज सामने आया है। सोमवार को 71 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 94533 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 894 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: