कोरोना वायरस: उत्तराखंड में कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर रही सरकार? लोगों की लापरवाही ने बढ़ाई मुश्किलें

देश समेत पूरे उत्तराखंड में कोरोना वायरस से जंग जारी है। देश में कोरोना वायरस के अब तक 433 मामले सामने आ चुके हैं और 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

ऐसे में इस जानलेवा बीमारी को लेकर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार गंभीर है। राज्य को सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन कर रखा है। बावजूद इसके राज्य के कुछ हिस्सों में लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। राजधानी देहरादून और अल्मोड़ा समेत कई प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार को लोग बेफ्रिक्री से घूमते दिखाई दिए। सरकार की चेतावनी के बावजूद लोग इस बीमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि क्या त्रिवेंद्र सरकार प्रदेश में अब कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर रही है?

कर्फ्यू को लेकर फिलहाल सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत कुछ ऐसे संकेत जरूर दिए हैं, जिससे लगता है कि अगर अब जनता नहीं मानी तो अगला कदम कर्फ्यू हो सकता है, क्योंकि ये प्रदेश की जनता की जिंदगी का सवाल है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर कहा, “प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि कल (मंगलवार) 24 मार्च को सुबह 4 बजे से 10 बजे तक सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोली जाएंगी। इसके बाद आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें और संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही यातायात के सभी साधन भी बंद रहेंगे।”

सीएम ने आगे कहा, “सरकार कल (मंगलवार को) स्थिति का आंकलन कर आगे का निर्णय लेगी। जरूरी है कि जनता सरकार का साथ दे और लोग घरों में रहें। कृपया कानून अपने हाथ में ना लें। इस बीमारी का ईलाज, इसकी रोकथाम में ही है। सरकार का पूर्ण सहयोग करें।” सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान से साफ होता है कि अब अगर जनता नहीं मानी तो उनका अगला कदम प्रदेश में कर्फ्यू लगाने का हो सकता है। हालांकि अभी इसे लेकर सरकार को फैसला लेना है।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी के इनपुट के साथ)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: