सावधान! उत्तराखंड में फिर पैर पसारने लगा है कोरोना, ये दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, लगा पूर्ण लॉकडाउन

देवभूमि में भी कोरोना केस ने रफ्तार पड़ ली है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर अब व्यापक रूप लेती जा रही है।

यहां कंटेनमेंट जोन बनने लगे हैं। आपको बता दें, देहरादून में रविवार को 2 एरिया कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिए गए। केस बढ़ने के साथ ही प्रशासन सख्ती करने लगा है। देहरादून के नेहरू कॉलोनी का एक इलाका और ऋषिकेश के गुमानीवाला को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इन इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। यहां केस बढऩे के साथ ही लॉक डाउन किया गया है। इलाके में आफिस, बैंक, दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी साथ ही एक्टिव सर्विलांस किया जाएगा।

जिला प्रशासन लगातार इस बात को कहता रहा है कि कोरोना केस बढ़ेंगे तो कंटेनमेंट जोन भी बनाए जाएंगे और शक्ति भी की जाएगी। प्रशासन रोजाना 3000 तक जांच करवाने के निर्देश सीएमओ को दे चुका है। मगर उसके बावजूद कैसे लगातार बढ़ रहे हैं। अकेले रविवार की बात करें तो देहरादून हरिद्वार में कोविड-19 का आंकड़ा बढ़ा है। रविवार को उत्तराखंड में 366 पॉजिटिव केस आये हैं। जिसमें देहरादून, टिहरी, हरिद्वार जिलों में सबसे ज्यादा केस देखने को मिले।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: