आपके काम की खबर! दून विश्वविद्यालय की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी, दाखिले के लिए करना होगा ये काम
क्या आपने भी दून विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन किया है। अगर हां तो ये खबर आपके लिए ही है।
दून विश्वविद्यालय ने स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए शुकवार को अपनी पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की है। जिसे आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
आपको बता दें, पहली कट ऑफ लिस्ट में जिन छात्रों का नाम है, वह छात्र अब आगामी 15 अक्टूबर तक सीधे ऑनलाइन या ऑफलाइन दाखिला ले सकते हैं। आपको बता दें, कोरोना के कारण पहली बार दून विवि प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं कर रहा है।
विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को 12वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश दे रहा है। जिन छात्रों का नाम कट ऑफ लिस्ट में है वो छात्र सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे के बीच कभी भी मांगे गए दस्तावेजों को प्रस्तुत कर दाखिला ले सकते हैं।