उत्तराखंड में स्कूलों की मनमानी से परेशान अभिभावकों के लिए अच्छी खबर, शिक्षा विभाग ने दी बड़ी राहत!

उत्तराखंड में जो लोग स्कूलों की मनमानी से परेशान हैं उनके लिए ये खबर है। शिक्षा विभाग ने अभिवाकों को बड़ी राहत दी है।

शिक्षा विभाग ने स्कूलों को एक आदेश में कहा है कि आदक कोई स्कूल पूरी फीस जमा नहीं होने पर छात्र को परीक्षा देने से रोकता है या ऑनलाइन कक्षा से छात्र का नाम काटता है तो स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग ने कहा कि अगर किसी भी स्कूल के खिलाफ शिकायत मिलती है तो उस स्कूल की मान्यता तक रद्द की जा सकती है। बताया जा रहा है कि काफी दिनों से शिक्षा विभाग को इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं। स्कूलों पर मनमानी के आरोप लग रहे थे। स्कूल प्रबंधन छात्र-छात्राओं और अभिभावकों कर का शोषण कर रहे थे।

कई स्कूलों के खिलाफ ये शिकायतें मिल रहीं थीं कि पूरी फीस जमा नहीं होने करने छात्रों को ऑनलाइन क्लॉस और परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया। इसके शिक्षा विभाग ने ये आदेश जारी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: