पुष्कर सिंह धामी ने ली उत्तराखंड के सीएम के रूप में शपथ, दूसरी बार बने मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। उन्होंने दूसरी बार राज्य के सीएम के रूप में शपथ ली है।
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में वह अपनी सीट से हार गए थे। बावजूद इसके उन्हें बीजेपी ने राज्य की कमान सौंपी है। कहा जा रहा है कि धामी को सीएम बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहमति दी है। धामी राजनाथ सिंह के भी करीबी हैं।
सीएम पद की शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। जो भी हमने संकल्प लिए हैं, उसपर आज से ही हमारी सरकार काम करना शुरू करेगी। हम कल कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। उसके जरिए हम बहुत सारी जानकारी देंगे।”
सीएम धामी के शपथ के बाद विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई।