देहरादून: बीजेपी मंडल अध्यक्ष को गुंडों ने रॉड और पत्थरों से बुरी तरह पीटा

देहरादून मेंं कुछ बदमाशों ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष संदी मुखर्जी की पिटाई कर दीउन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

राजधानी देहरादून में बदमाश कि कदर बेखौफ हो गए हैं। इसकी एक बानगी देहरादून में देखने को मिली है। यहां कुछ बदमाशों ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष संदी मुखर्जी को ही पीट दिया। गुंडों ने मंडल अध्यक्ष को इतना पीटा कि वो बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिटाई की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है। घटना 24 फरवरी रात की है।

पीड़ित की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद और 20 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। दरअसल संदीप मुखर्जी क्षेत्रीय पार्षद आलोक कुमार के साथ इलाके का भ्रमण कर पथरीबाग चौक की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ये लोग पाम सिटी के मुख्य गेट के पास पहुंचे, अलकनंदा हॉस्टल के सामने दो गाड़ियों में सवार आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। आरोपी युवकों ने संदीप मुखर्जी के साथ-साथ पार्षद आलोक कुमार की भी पिटाई की। युवकों ने उन पर लोहे की रॉड और पत्थरों से हमला किया। संदीप मुखर्जी ने बताया कि सभी आरोपी शराब के नशे में धुत थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: