देहरादून: आइसोलेशन में रह रहे सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस तरह दी होली की शुभकामनाएं, लोगों से की ये अपील

कोरोना में रह रहे उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत क्वारंटीन हैं और आइसोलेशन में रहते हुए ही वो अपने सारे काम निपटा रहे हैं।

वो वर्चुअली सारी मीटिंग अटेंड कर रहे और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे। शुक्रवार को भी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत मीडिया से वर्चुअली रूबरू हुए। सबसे पहले उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रदेश में तेजी से विकास हो रहै है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं की बेहतरी पर सरकार का फोकस है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रूद्रपुर, हरिद्वार और पिथोरागढ़ में मेडिकल कालेज पर जल्द काम शुरू हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण की वजह से आइसोलेशन में हूं, लेकिन प्रदेश के काम काज में कहीं कोई दिक्कत नहीं आने दे रहा। आइसोलेशन में भी वर्चुअली मीटिंग लेने के साथ ही दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुदूर गांवों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में है। प्रदेश में 108 स्वास्थ्य सेवा के लिए 138 नए वाहन दिए जा रहे हैं। साथ ही प्रदेश में जल्द ही 403 डाक्टरों और 2600 नर्सेज की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इसके अलावा मेडिकल कालेज में प्रोफेसर, असिसटेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर्स की तैनाती भी शीघ्र हो जाएगी। कहा कि कोविड को देखते हुए स्वास्थ्य इंतजामों को मजबूत किया गया है। जिला स्तर पर अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड और आइसीयू तक की व्यवस्था की जा रही है।

कुंभ के आयोजन को लेकर सीएम ने कहा कि महाकुंभ को भव्य, दिव्य और सुरक्षित बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। कुंभ में संतों से लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन कोविड 19 को लेकर जो गाइड लाइन भारत सरकार ने जारी की हैं उनका पालपन करना जरूरी है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: