उत्तराखंड में कोरोना 2.0 का पूरा अपडेट जान लीजिए

उत्तराखंड में कोरोना के केस हर बढ़ते दिन के साथ बढ़ते ही जा रहे हैं। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 2160 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 24 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है।

राहत की बात ये रही कि सोमवार को 532 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 18864 हो गई है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 26 हजार 193 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख दो हजार 899 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को 28170 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

राजधानी देहरादून प्रदेश में कोरोना का एपिसेंट बना हुआ है। देहरादून में सबसे ज्यादा 649 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 461, नैनीताल में 322, ऊधमसिंह नगर में 224, पौड़ी में 114, टिहरी में 142, रुद्रप्रयाग में 32,  पिथौरागढ़ में 4, उत्तरकाशी में 89, अल्मोड़ा में 79, चमोली में 22, बागेश्वर में 7 और चंपावत में 15 संक्रमित मिले। वहीं, चार नए कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 90 पहुंच गई है।  प्रदेश में अब तक 1892 मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से रिकवरी रेट 81.54 फीसदी पहुंच गया है। 

कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर पिछले एक हफ्ते में प्रदेश के हालात काफी बिगड़े हैं। इस दौरान संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। 13 अप्रैल को मरीजों का रिकवरी रेट 88.24 फीसदी था वो अब घटकर 81.54 फीसदी ही रह गया है। वहीं बीते एक हफ्ते में एक्टिव केस की संख्या भी दोगुनी हो गई है। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: