देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने क्यों उठाया सिलेंडर, क्यों खींचना पड़ा रिक्शा?

बढ़ती महंगाई के खिलाफ उत्तराखंड कांग्रेस का केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला-बोल जारी है।

शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने देहरादून में महंगाई के खिलाफ अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान उनका अनोखा अंदाज देखने को मिला। हरदा ने पहले राजपुर रोड स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से गांधी पार्क तक ऑटो खींचा। फिर गैस सिलेंडर को कंधे पर रखकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के इस अंदाज पर उन्होंने कहा कि ये विरोध दर्ज कराने का उनका अपना तरीका है। पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया है। कई प्रदेशों में पेट्रोल का दाम 100 रुपए के पार चला गया है। गैस सिलेंडर के दाम भी तेजी से बढ़ रहा है। अब तो लोगों को ये डर सताने लगा है कि कहीं सरकार सिलेंडर का दाम हजार रुपये ना कर दे।

खाने-पीने की चीजों में बेतहाशा महंगाई पर भी हरीश रावत ने सरकार पर हमला बोला उन्होंने कहा कि सरसों का तेल 145-155 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। लगातार बढ़ रही महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है। महंगाई के बोझ तले दबी महिलाएं अब यह कह रही हैं कि भाजपा तेरा कैसा खेल, खा गए राशन..पी गए तेल। हरीश रावत ने चेतावनी दी कि अगर सिलेंडर के दाम 3 महीने पुराने दामों पर नहीं आए तो प्रदेश कांग्रेस का ये प्रदर्शन जारी रहेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: