उत्तराखंड: विकास नगर में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में पिकअप वाहन गिरने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड के विकासनगर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक पिकअप वाहन जामुवा के पास बेकाबू होकर खाई में गिर गया।
हादसे में पिकअप वाहन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह पिकअप वाहन परचून का सामान लेकर त्यूणी की ओर जा रहा था। इसी दौरान जामुवा के पास हादसा हो गया। हादसे में बड़ी मात्रा में परचून का सामान बरबाद हो गया।
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे की सूचना मिलने के बाद नायब तहसीलदार चकराता केशवदत्त जोशी, कानूनगो राजेंद्र लाल और क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक रोशन लाल शर्मा एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। राजस्व पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चालाया। पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को शव को सौंप दिया।
नायब तहसीलदार जोशी ने बताया कि मृतक ड्राइवर की पहचान रियासत अली, पुत्र अलीहसन निवासी कलियर शरीफ रुड़की हरिद्वार के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय पिकअप वाहन में अन्य व्यक्ति सवार नहीं था।
राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल के मुताबिक, दुर्घटना की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना लग रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस हादसे के सही कारणों के बारे में जांच की जा रही है।