उत्तराखंड में फिर फूटा ‘कोरोना बम’, 588 नए केस आए सामने, 11 मरीजों ने तोड़ा दम
उत्तराखंड में कोरोना के हर दिन डरावने आंकड़े सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी 500 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में शुक्रवार को 588 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। जबकि 11 मरीजों की मौत भी हुई। शुक्रवार को सबसे ज्यादा 185 मीरज राजधानी देहरादून में मिले। एक दिन में 588 नए कोरोना मरीजों के बढ़ने के साथ ही सूबे में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 17865 पहुंच गई है। वहीं अभी भी 5440 एक्टिव केस राज्य में मौजूद हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
उत्तराखंड में 11 कोरोना पॉजिटिव लोगों की मौत हुई। जानकारी के मुताबिक आठ लोगों की ऋषिकेश एम्स, एक दून मेडिकल कालेज और दो की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में मौत हुई। स्वास्थ्य विभाग के शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 13 केस अल्मोड़ा, 12 बागेश्वर, 58 चमोली, छह चंपावत, 185 देहरादून, 120 हरिद्वार, 55 नैनीताल, 18 पौड़ी, 12 पिथौरागढ़, 5 रुद्रप्रयाग, 26 टिहरी, 72 यूएसनगर, 6 उत्तरकाशी में सामने आए।
शुक्रवार को ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 349 रही। राज्य में कुल 12124 पहुंच गई है। इस लिहाज से रिकवरी रेट 67.86 प्रतिशत पहुंच गया है। 7140 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 10105 सैंपल जांच को भेजे गए। अभी भी 18747 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकि है। अब राज्य में डबलिंग रेट 23.78 दिन पहुंच गया है। संक्रमण दर 5.34 प्रतिशत पहुंच गई है।