हरिद्वार: खेत में विशालकाय अजगर मिलने से गांव में मचा हड़कंप! रेस्क्यू टीम के भी छूटे पसीने
हरिद्वार के लक्सर के सलेमपुर बक्कल गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब विशालकाय अजगर गांव में घुस आया।
आनन फानन में किसानों ने इसकी सूचना वनकर्मियों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
वन क्षेत्राधिकारी गौरव अग्रवाल ने बताया कि गांव से सूचना मिली थी खेत में विशालकाय अजगर मौजूद है. ऐसे में सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर लिया है।