रुड़की: बेखौफ खनन माफिया धड़ल्ले से कर रहे अवैध मिट्टी खनन, प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप

रुड़की के कलियर थाना इलाके के खेड़ा गांव में खनन माफिया मिट्टी का अवैध खनन बेखौफ कर रहे हैं। इन्हें प्रशासन का भी कोई खौफ नहीं हैं।

ग्रामीणों के मुताबिक, इलाके में लंबे समय से मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। उनका कहना है कि इस संबंध में कई बार प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन खनन माफिया के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना है कि अवैध मिट्टी खनन कर ले जा रहे ओवर लोडिंग वाहनों से हादसे का डर बना रहता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध खनन की वजह से आस-पास के रास्ते और फसल मिट्टी से पट चुकी हैं। ऐसे में ग्रामीण बेहद परेशान हैं। ज्वांइट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने कहा कि अवैध खनन की सूचना मिली है, इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: