हल्द्वानी से चंडीगढ़ जाने वालों के लिए अच्छी खबर! इस दिन से शुरू होगी बस सेवा

केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक 5 की गाइडलाइन जारी करने के बाद राज्य सरकार ने भी अपने स्तर पर कई सेवाएं बहाल कर दी हैं।

इनमें से एक उत्तराखंड परिवहन भी है। अब राज्य से बाहर और राज्य में कमर्शियल वाहनों को आने की अनुमति मिल गई है। इस बीच हल्द्वानी से अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से उत्तर प्रदेश-दिल्ली से रोडवेज सेवा जोड़ने के बाद परिवहन निगम ने मंगलवार से हल्द्वानी से राजस्थान के जयपुर से अपनी बस सेवा शुरू कर दी है।

वहीं, परिवहन निगम दो-तीन दिनों के भीतर चंडीगढ़ के लिए बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम यशपाल सिंह ने बताया कि मुख्यालय से जिस तरह से अनुमति मिल रही है। मुख्यालय के निर्देश के अनुसार उन रूटों पर बसें चलाई जा रही हैं।

जयपुर के बाद अब परिवहन निगम हल्द्वानी से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू करने जा रहा है।। जिसके लिए मुख्यालय से एक-दो दिनों के भीतर आदेश प्राप्त हो जाएंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: