रोडवेज कर्मचारियों को वेतन ना मिलने पर नैनीताल HC सख्त, सरकार से 10 दिन के भीतर मांगा जवाब
उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों के दर्द को नैनीताल हाईकोर्ट ने सुना है और सरकार से सवाल भी किया है।
हाईकोर्ट ने सवाल करते हुए पूछा है कि आखिर प्रदेश के रोडवेज कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से वेतन का भुगतान क्यों नहीं हुआ है। कोर्ट ने सरकार से इस मामले में 10 दिन के भीतर जवाब दाखिल करने को भी कहा है।
आपको बता दें, मामले में याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि सीएम द्वारा कर्मचारियों के वेतन के लिए 18 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी, लेकिन वो सिर्फ घोषणा ही साबित हुई। कर्मचारी अब तक उस घोषणा के साकार होने का इंतजार कर रहे हैं।