नैनीताल: मजदूरों की बस्ती में लगी भीषण आग, 200 घर जलकर खाक

नैनीताल के हल्द्वानी के मोटाहल्टू इलाके में बड़ा हादसा हुआ है। यहां मजदूरों की बस्ती में भीषण आग लग गई।

जिसमें करीब 200 झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में पूरे इलाके में धुएं का गुबार भर गया। बताया जा रहा है कि पहल किसी एक झोपड़ी में आग लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद 200 झोपड़ियां जलने लगी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ियां जल कर राख हो गई थीं।

राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बता दें कि मोटाहल्दू क्षेत्र हल्द्वानी शहर से सटा हुआ इलाका है। नदी किनारे बनी इन झोपड़ियों में खनन कार्य में लगे मजदूर रहते थे। झोपड़ियां जल जाने की वजह से अब इनके पास रहने का ठिकाना नहीं रहा। राजस्व विभाग और वन विभाग के अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं। झोपड़ियों में आग कैसे लगी, इसकी भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d