नैनीताल: कमरे से लड़के का सामान लेकर भाग गई लड़की, फिर भी लड़के ने दिखाया बड़ा दिल

नैनीताल में सामान चोरी का बहुत ही अजीब मामला सामने आया है।

यहां मल्लीताल चार्टन लॉज इलाके में किराये के कमरे से युवक का सामान लेकर एक युवती फरार हो गई। दरअसल अनुसार खटीमा की रहने वाला एक मेडिकल छात्र ने नैनीताल में किराये पर कमरा लेने के लिए कुछ दिन पहले एक परिचित युवती से संपर्क किया। लड़की ने कहा कि वो अपना कमर छोड़ रही है। वो चाहे तो उसे किराये पर ले सकता है।

इसके बाद युवक अपना सामान लेकर नैनीताल पहुंच गया। लड़की ने कमरा खाली करने के लिए दो दिन का वक्त मांगा। युवती की बात मानते हुए युवक अपना सामान उसी कमरे में छोड़कर हल्द्वानी चला गया। इस दौरान युवती ने दो दिनों में अपना सारा सामान शिफ्ट कर दिया। दो दिन बाद युवक जब कमरे में पहुंचा तो वहां रखा हुआ उसका इंडक्शन, बर्तन और एक बैग नहीं मिला। इसके बाद लड़के ने जब इस बाबत फोन कर लड़की से जानकारी मांगी तो वो अंजान बन गई और बहाने बनाने लगी।

इसके बाद युवक ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। तहरीर के बाद पुलिस ने जब लड़की को बुलाकर पूछताछ की तो पहले उसने चोरी से इनकार कर लिया, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने चोरी का सामान भी आरोपी के पास से बरमद कर लिया। इतना सब होने के बाद भी युवक ने बड़ा दिला दिखाया। उसने पुलिस से लड़की के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़की को छोड़ दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d