उत्तराखंड: सड़क हादसे से कोहराम! दो युवकों की दर्दनाक मौत, तीन की हालत गंभीर

उत्तराखंड के हल्द्वानी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। गौलापार-चोरगलिया हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर टकरा गई।

स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो डिवाइडर को तोड़ते हुए पेड़ से जाकर टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बताया जा रहा है कि ड्राइवर स्कॉर्पियो ओवरस्पीड में चला रहा था। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़कर पेड़ से जा टकराई। गाड़ी में 5 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे औऱ हादसे के बारे में पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस मौके 108 की मदद से घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती तीन घायलों की इलाज जारी हैं। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: