उत्तराखंड: भाजयुमो नेता खुदकुशी मामले में पत्नी गिरफ्तार, होंगे खुलासे?

हल्द्वानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता सुंदर आर्य के ससुराल में जहर खाकर खुदकुसी करने के मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी को चंपावत के देवीधुरा निवासी सुंदर ने हल्द्वानी के लामाचैड़ मुखानी स्थित जयपुर पाडली में अपनी ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। अस्पताल ले जाने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था। आरोपी के भाई जगदीश राय पुत्र रामलाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मृतक के भाई की शिकायत के मुताबिक, उनके भाई ने अपनी महिला मित्र से प्रेम विवाह किया था लेकिन उसकी पत्नी बाद में और विवाह करने की बात करने लगी। यही नहीं उसके ससुराली भी मृतक सुंदर को धमकाने लगे। इससे परेशान होकर सुंदर ने 23 फरवरी को ससुराल में ही जहर खा लिया। पुलिस ने मृतक का सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस ने जांच के बाद आज आरोपी पत्नी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: