पौड़ी: बिना सत्यापन किराएदार रखा है तो ये खबर ज़रूर पढ़ लीजिए

पौड़ी में इन दिनों सत्यापन का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है और बिना सत्यापन किराएदारों को रखने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में पुलिस ने 17 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है और उन पर 1 लाख 70 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही 58 किराएदारों, 125 मज़दूरों, 78 रेड़ी और ठेला वालों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है। पुलिन का कहना है कि ये अभियान आगे भी जारी रहेगी।

दरअसल 23 और 24 मई को पौड़ी जिले में G-20 की बैठक होनी है। ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करना चाहती। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा को देखते हुए संदिग्धों की तलाश की जा रही है। इसी वजह से सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: