देहरादून से कर्णप्रयाग जा रहा ट्रक पलटा, अंदर मिली 12 लाख की शराब, जिसने भी देखा उसके उड़े होश!

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में सड़क हादसा हुआ है। जहां कर्णप्रयाग जा रहा आबकारी विभाग की अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक दुगड्डा के पास बेकाबू होकर पलट गया।

गनीमत रही कि ट्रक में सवार ड्राइवर सहित हेल्पर सभी लोग सुरक्षित हैं। ट्रक में 400 पेटी शराब रखी हुई थी। आपको बता दें, ये हादसा आज सुबह टिहरी-श्रीनगर मार्ग पर हुआ जहां आबकारी विभाग का अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक बीच सड़क पर पलट गया। ट्रक में 400 पेटी शराब रखी थी।

बताया जा रहा है कि ट्रक को कर्णप्रयाग ले जाया जा रहा था। दुर्घटना में ट्रक चालक को हल्की चोंटे आई हैं। वहीं वाहन में 12 लाख से अधिक की शराब रखी थी। वहीं आबकारी इंस्पेक्टर दर्शन सिंह चौहान ने कहा कि वे मौके पर जा रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जाएगी। सभी कागजातों को गहनता से जांचा जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: