पौड़ी: जंगल की आग से गौशाला जलकर राख, ग्रामीणों को भारी नुकसान, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

पौड़ी गढ़वाल के लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के पुंडेर गांव तल्ला में आग का तांडव देखने को मिल है।

जंगल में आग लगने की वजस से गांव आग की आलपटों में घिर गया। गांव में अफरा तफरी मच गया। देखते ही देखते आग ने एक गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया। किसी तरह ग्रामीणों ने जानवरों को बचाया। लेकिन गौशाला को लोग नहीं बचा पाए।

इस दौरान ग्रामीणों की घास और लकड़ी सब जलकर स्वाहा हो गई। ये आग लैंसडाउन के ठीक सामने पट्टी कौड़िया वन और फोर के गांव पठखोली के किनारे जंगल में आगी। लोगों का कहना है कि उनके द्वारा विभाग और जनप्रतिनिधियों को फोन किया गया, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही प्रशासन ने फोन उठाया।

समय पर कोई कदम नहीं उठान से गांव के लोगों में गुस्सा है। लोगों का आरोप है कि पहाड़ के जंगल धधक रहे हैं और लापरवाह सम्बंधित विभाग चैन की नींद सो रहा है। हर साल करोड़ों रुपये जंगलों को आग से बचाने के नाम पर या नए जंगल उगाने के नाम पर खर्च किए जाते हैं, बावजूद इसके कोई खास फायदा नहीं होता।

(पौड़ी गढ़वाल से इंद्रजीत असवाल की रिपोर्ट)

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: