गढ़वाल यूनिवर्सिटी के इम्तिहान की तारीख आगे बढ़ी, पढ़िए अब कब होंगे एग्जाम
गढ़वाल यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर एग्जाम की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। यूनिवर्सिटी के सहायक कुलसचिव (परीक्षा) अरविंद कुमार ने बताया कि हरिद्वार महाकुंभ में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे रहे है।
ऐसे में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश का संज्ञान लेते हुए नौ से 15 अप्रैल तक की परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया है। स्थगित परीक्षाओं की तारीख जल्दी गढ़वाल विवि के वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। बता दें कि हरिद्वार में एक अप्रैल से कुंभ मेला शुरू हो चुका है। 12-14 अप्रैल को होने वाले शाही स्नानों पर आने वाली भीड़ से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। इसलिए एहतियातन जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिले के समस्त शैक्षिक संस्थान भी नौ अप्रैल से 15 अप्रैल तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं। हरिद्वार में एमएमजेएन पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल डा. सुनील कुमार बत्रा ने भी कुंभ मेले के दौरान पड़ रही परीक्षाओं को स्थगित करने या फिर नई तारीख का एलान करने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की थी, ताकि छात्रों को परीक्षाएं देने में कोई परेशानी न हो।