उत्तराखंड: 250 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, मचा कोहराम!

कोटद्वार में राष्ट्रीय राजमार्ग- 534 पर गुमखाल सतपुली के बीच पिकअप वाहन बेकाबू होकर 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे में वाहन का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद सतपुली पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप वाहन से चालक को बाहर निकाला और सतपुली अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल ड्राइवर का इलाज जारी है।

ड्राइवर रोहित घिण्डियाल (26), किशनपुरी का रहने वाला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप के चालक को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला, और ड्राइवर को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। सतपुली पुलिस के मुताबिक, पिकअप चालक कोटद्वार की ओर से पिकअप लेकर पौड़ी जा रहा था, इसी दौरान मैली सतपुली के पास पिकअप वाहन बेकाबू होकर खाई में जा गिरा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d