पिथौरागढ़: दो चरस तस्कर गिरफ्तार, ढाई किलो से ज्यादा चरस बरामद

पिथौरागढ़ में पुलिस ने 2.631 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

एसपी सुखबीर सिंह के मुताबिक, बेरीनाग पुलिस चैकोड़ी-कोटमन्या के बीच तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा गया। इसी दौरान पुलिस ने कोटमन्या की ओर से आ रही मोटरसाइकिल को रोका।

इसमें दो लोग पुष्कर सिंह पुत्र गोपाल सिंह एवं पुष्कर सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी बाछम, खाती थाना कपकोट जिला बागेश्वर सवार थे। पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो इनके पास 2.631 किलोग्राम चरस बरामद हुई। दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया और बेरीनाग थाना में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस दोनों के आपराधिक इतिहास को भी खंगला रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि तस्कर चरस को कहां से लेकर आये हैं और कहां ले जा रहे थे। एसपी ने तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: