पिथौरागढ़: गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, गर्दन, चेहरे और हाथों में गम्भीर घाव देख निकली चीख पुकार
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। हाल ही में पिथौरागढ़ जिले से भालू के हमले की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक कनार गांव में 55 साल के बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर दिया। जिसमें वो गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त भगत सिंह जानवरों को घास चराने के लिए जंगल ले गये थे। खबरों की माने तो उनकी गर्दन, चेहरे और हाथों में गम्भीर घाव बन गये।
ये घटना मंगलवार की बताई जा रही है। वहीं ग्रामीणों द्वारा घायल को रात के समय जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि भगत सिंह के शरीर पर चोट के गहरे निशान हैं। लेकिन स्वास्थ्य स्थिर है।