दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे राष्ट्रपति, मुख्य सचिव ने तैयारी दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी एक अप्रैल से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसी को लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने तैयारी चाक-चैबंद रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। मुख्य सचिव ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारी का जायजा लिया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक अप्रैल को हरिद्वार जाएंगे। एक और दो अप्रैल को वह पतंजलि योगपीठ, शांति कुंज और परमार्थ निकेतन में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्य सचिव ने गढ़वाल मंडलायुक्त रविनाथ रमन और डीआइजी नीरू गर्ग को राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और हेलीपैड का मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।