चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू, चारधाम देवस्थानम प्रबंधन परिषद बोर्ड ने दिए ये निर्देश

उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन परिषद बोर्ड चारधाम यात्रा 2021 की तैयारी शुरू कर दी है। गढ़वाल आयुक्त और बोर्ड के सीईओरविनाथ रमन ने चारधाम यात्रा की तैयारियां के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि केदारनाथ और बदरीनाथ में अति आवश्यक निर्माण कार्यों की रूपरेखा तय हो रही है। केदारनाथ में रावल एवं पुजारी निवास, भोगमंडी, निर्माण कार्य शुरू किये जाने के लिए कार्ययोजना बन रही है। उन्होंने बताया कि आगामी मई के दूसरे हफ्ते से शुरू होनेवाली चारधाम यात्रा का होमवर्क भी शुरू हुआ है।

पिछले यात्रा वर्ष 2020 से बड़कोट (यमुनोत्री) एवं गंगोत्री हेतु मनेरी (उत्तरकाशी) में देवस्थानम बोर्ड के कार्यालय स्थापित कर दिये गये है और उनको अधिक क्रियाशील किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (एसीईओ) बी.डी.सिंह ने मंगलवार को बदरीनाथ धाम पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया तथा शीतकालीन सुरक्षा में तैनात जवानों से मिले तथा उनके हालचाल जाना।

मंदिर के बाहरी परिसर, तप्तकुंड परिसर, यात्री निवास, यात्री शेल्टर,बस अड्डा परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम तक पहुंचने हेतु सड़क मार्ग दुरस्त है तथा धाम में बर्फ आंशिक रूप से मौजूद है। उन्होंने बताया कि धाम में स्थिति सामान्य एवं सुरक्षित है। ताकि समयपूर्व यात्रा तैयारियों को शुरू किया जा सकेगा।

उनके साथ अवर अभियंता गिरीश रावत, राजदीप सनवाल, दिलीप नेगी, दर्शन कोटवाल, उमेश नौटियाल, वीरेन्द्र विष्ट आदि मौजूद रहे। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि देवस्थानम बोर्ड का एक दल स्थलीय निरीक्षण हेतु जल्द श्री केदारनाथ धाम पहुंचेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: