रुद्रप्रयाग: SDM के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खत्म किया धरना, मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर कर रहे थे आंदोलन

रुद्रप्रयाग के पूर्वी बांगर के ग्रामीणों ने अपना क्रमिक अनशन एसडीएम आश्वासन के बाद खत्म कर दिया है।

ग्रामीण सड़क और पानी समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण क्रमिक अनशन कर रहे थे। 14 दिन से ग्रामीण क्रमिक अनशन कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर एक्शन नहीं लिया गया तो वो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।

इलाके की छह ग्राम पंचायतों की करीब चार हजार आबादी शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, संचार, बैंक और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। यही वजह है कि अपनी परेशानियों को लेकर ग्रामीण आंदोलनरत थे। ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी कई बार शासन-प्रशासन और जन्रपतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन आज तक कोई कदम नहीं उठाया गया। आंदोलन के बीच एसडीएम एनएस नगन्याल धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को उनकी समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर क्रमिक अनशन खत्म कराया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: