उत्तराखंड: गौरीकुंड में होटल में सिलेंडर में हुआ धमाका, लाखों का सामान जलकर राख
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड में एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग लगने से दो सिलेंडर फट गए, जिससे आग और भड़क गई।
राहत की बात यह है कि कि इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन होटल व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। आग में सारा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गौरीकुंड केदारनाथ यात्रा का मुख्य पड़ाव है। देर रात गौरीकुंड स्थित गौरीमाई मंदिर के पास एक होटल में गैस सिलेंडर पर आग लग गई। आग लगने से दो सिलेंडर फट गए। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते सिलंडर में धमाके होने लगे। धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि होटल में छह सिलेंडर रखे हुए थे। इसमें से दो सिलेंडर फट गए। फिलहाल पुलिस-प्रशासन की टीम आग लगने से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।