टिहरी: खून का प्यासा हो चुका गुलदार का खेल खत्म, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर ब्लॉक के कसमोली गांव में बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार का अंत हो गया है।
जानकारी के मुताबिक शिकारी दल ने देर रात गुलदार को ढेर कर दिया है। जिसके बाद से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि मंगलवार शाम कसमोली गांव में एक बच्चे पर गुलदार ने घात लगाकर हमला किया।
इस घटना के बाद से गांव के लोग खौम में जी रहे थे, लेकिन प्रशासन के आदेश के बाद शिकारी जॉय हुकिल और उनकी टीम ने गुलदार को भी ढेर कर दिया।