टिहरी महोत्सव के समापन के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम, देखिये दिल खुश कर देने वाली तस्वीरें

तीन दिन चले टिहरी महोत्सव का गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।

महोत्सव के समापन के मौके पर कलाकारों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। टिहरी झील महोत्सव की भजन संध्या में जागर सम्राट पदमश्री प्रीतम भरतवाण ने शानदार भजन और जागर से दर्शकों को बांधे रखा। उन्होंने सबसे पहले चमोली में आई आपदा में मृतक लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और लापता लोगों के जल्द मिलने की कामना की। इसके बाद उन्होंने शुभ संध्या जाग, नारैणी मेरी दुर्गा भवानी, बैकुंठ बद्रनाथ भजन की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया।

टिहरी झील महोत्सव के समापन कार्यक्रम में तहसील स्तर पर ऑडिशन के सफल प्रतिभागियों ने मंच पर गायन प्रस्तुति दी. गायन में सान्वी तोमर, शगुन उनियाल, रवीना पठोई, निर्मल सजवाण, डांस में नीरज सजवाण, गंगा डांस ग्रुप, पांडव लीला डांस एकेडमी मुनि की रेती ने परफॉर्मेंस देकर सबका मन मोह लिया। समापन समारोह के मौके पर विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी झील महोत्सव के आयोजन से देश-विदेश में संदेश गया है, जो प्रदेश में पर्यटन के लिहाज से बहुत अच्छा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d